डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन के क्षेत्र में एक नई पहल शुरू
IDFC FIRST Bank ने डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन के क्षेत्र में एक नई पहल शुरू की है। National Payments Corporation of India (NPCI) के साथ मिलकर बैंक ने FIRSTAP लॉन्च किया है जो कि देश का पहला sticker-based debit card होगा। ट्रांजैक्शन के लिए ग्राहकों को इस स्टीकर पर केवल टैप करना होगा।
हेड Sumit Madan ने जाहिर की खुशी
बताते चलें कि लॉन्चिंग समारोह के दौरान IDFC FIRST Bank के Retail Liabilities and Branch Banking, के हेड Sumit Madan ने कहा है कि contactless cards के जरिए ट्रांजेक्शन का दायरा बढ़ रहा है और इस दिशा में कंपनी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं wearable category में स्टीकर के आने से ग्राहकों को इसे कैरी करने को लेकर फिक्रमंद रहने की जरूरत नहीं है।
आइए जानते हैं कि इस स्टीकर वाले कार्ड की खासियत क्या होगी?
इस आईडीएफसी फर्स्ट बैंक स्टिकर डेबिट कार्ड में एक कॉम्प्लिमेंट्री पर्सनल एक्सीडेंटल कवर, सेवाएं और कई तरह के RuPay ऑफर का लाभ मिलेगा। इस कार्ड को मोबाइल फोन सहित किसी भी सतह से जोड़ा जा सकता है जैसे कि ID cards, wallets, tabs, airpod cases, आदि। ऐसा होने से ग्राहकों के इसका इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाएगा और उन्हें हर जगह अपना डेबिट कार्ड लेकर घूमना नहीं होगा।
वहीं इसे wearable devices जैसे कि घड़ियों और अंगूठियों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बिना PIN के इस touch-free पेमेंट मेथड से 5 हजार रुपए तक का भुगतान किया जा सकता है। लेकिन उससे अधिक रुपए से भुगतान के लिए एक टैप और PIN की जरूरत होगी।