बच्चों की पढ़ाई के साथ कई तरह की सुविधाएं
हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा बच्चों की पढ़ाई के साथ कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। सभी लड़की और लड़कों को निशुल्क शिक्षा के साथ कई सुविधाएं देने का फैसला किया गया है। अब पहली से आठवीं कक्षा तक के लिए निःशुल्क स्कूल ड्रेस की घोषणा की गई है। इसके लिए बच्चों को पैसे उनकी अकाउंट में भेज दिए जाएंगे।
स्कूल ड्रेस के लिए 600 रुपये प्रति विद्यार्थी देने का निर्णय
बताते चलें कि इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने की है। बच्चों के स्कूल ड्रेस के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। सरकार ने उनकी मदद के लिए 600 रुपये प्रति विद्यार्थी देने का निर्णय किया है।
हर क्षेत्र में आगे रहें विद्यार्थी
उन्होंने कहा है कि सरकार विद्यार्थियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इससे छात्रों का मनोबल बढ़ेगा और उन्हें कई तरह की अच्छी सुविधाएं दी जाएंगी। कहा गया है कि स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की कोशिश की जा रही है और साथ ही विभिन्न गतिविधियों में भी उन्हें आगे बढ़ने के लिए अवसर दिया जाएगा।