कासगंज. जनपद कासगंज की रश्मि सिंह ने पीसीएसजे (PCSJ) की परीक्षा में टॉप थ्री में जगह बनाकर प्रदेश के साथ साथ जिले का नाम भी रोशन किया है. रश्मि की इस कामयाबी से घर में उत्सव का वातावरण है. लोग रश्मि के परिजनों को बधाइयां दे रहे हैं और घर रिश्तेदारों और मित्रों का तांता लगा हुआ है. पूरा जनपद कासगंज रश्मि की इस कामयाबी पर गौरान्वित महसूस कर रहा है.
पीसीएसजे (PCSJ) एग्जाम की थर्ड टॉपर रश्मि सिंह के पिता नरेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम को पीसीएस जे की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ था. सफल अभ्यर्थियों की सूची में रश्मि का टॉप थ्री में नाम देख कर वह आधा घंटे के लिए सुन्न हो गए थे. उनके शरीर में किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं हुई. मुंह से कोई शब्द नहीं निकल पा रहे थे. जब बेटी का फोन आया तो खुशी के मारे रो पड़े. रश्मि की इस बड़ी कामयाबी पर नरेन्द्र का पूरा परिवार रात भर सो नहीं पाया.
[pwa-install-button]
रश्मि ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में उसने जिले में तीसरा स्थान पाया था और उसने इंटर में ही तय कर लिया था कि उसे जज बनना है. इसके लिए उसने मेहनत की और श्रीमती द्रोपदी जाजु इंटर कॉलेज से उसने जनपद में टॉप करते हुए एएमयू यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया. वहां से बीए एलएलबी ऑनर्स और एल एल एम किया उसके बाद उसने फाइनेंशियल क्राइसेस के चलते ऑनलाइन तैयारी की. आज उसने यह सफलता हासिल की.
रश्मि ने बताया कि वह एक मध्यम परिवार से संबंध रखती है, इसलिए उन्हें इस परीक्षा की तैयारी में आर्थिक परेशानियां आयी, लेकिन उनके पिता ने परेशानियां झेलते हुए भी उन्हें कोई समस्या आड़े नहीं आने दी और उन्हें हमेशा सपोर्ट किया, जिसकी वजह से वो यहां पर है.