Hyundai Venue ADAS: हुंडई कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में 2023 हुंडई वेन्यू को लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी में कंपनी ने सेफ्टी के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी कि ADAS वाला फीचर भी दिया है और कंपनी ने इस गाड़ी में नया गियरबॉक्स दिया है 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के लिए।
Hyundai Venue ADAS में ये सभी फीचर्स शामिल है
इस गाड़ी में ADAS के जो सेफ्टी फीचर्स शामिल है उनमें पहले नंबर पर फॉरवर्ड कॉलेजन वार्निंग (FCW) है, उसके बाद फॉरवर्ड कॉलेजन अवोइडेन्स असिस्ट कार (FCA-Car), फॉरवर्ड कॉलेजन अवोइडेन्स असिस्ट पेडेस्ट्रियन (FCA-Ped), फॉरवर्ड कॉलेजन अवोइडेन्स असिस्ट साइकिल (FCA-Cyl).
लेन कीपिंग असिस्ट (LKA), लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW), ड्राइवर अटेंशन वार्निंग (DAW), लेन फॉलोइंग असिस्ट (LFA), हाई बीम असिस्ट (HBA) और लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट (LVDA) जैसे ADAS के फीचर शामिल है।
टॉप-स्पेक वेरिएंट SX (O) ट्रिम में यह फीचर दिया जाएगा
इंडियन कार मार्केट में यह पहली ऐसी गाड़ी है इस सेगमेंट में जिसमें यह ADAS सेफ्टी वाला फीचर दिया गया है। यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV300 किया सोनेट को कड़ी टक्कर देगी और इस गाड़ी के टॉप-स्पेक वेरिएंट SX (O) ट्रिम में यह फीचर दिया जाएगा