Suman Muthaiah ने जीता 1 किलो सोना
अबू धाबी के Big Ticket ड्रॉ फिर से एक प्रवासी ने बाजी मार ली है। क़तर के Suman Muthaiah Nadar Ragavan ने 24-carat का 1 किलो सोना जीत लिया है। Suman ने Big Ticket के “buy two, get one free” offer के तहत 17 दिसंबर को अपने 10 साथियों के साथ मिलकर टिकट खरीदा था।
कहा जीत को अपनी बेटियों के भविष्य पर करेंगे निवेश
बताते चलें कि Big Ticket के बारे में जानकारी मिलते ही उन्होंने टिकट खरीदना शुरू कर दिया था। Qatar resident Suman Muthaiah Nadar Ragavan अपनी इस जीत पर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जितने की उम्मीद नहीं थी लेकिन अब जीत जाने के बाद वह सारा पैसा अपनी दो जुड़वा बेटियों के भविष्य में लगाएंगे।
कैसे खरीदें टिकट?
इसमें भाग लेना बहुत हीं आसान है और कोई भी भाग ले सकता है। 31 दिसंबर तक www.bigticket.ae से ऑनलाइन टिकट खरीदा जा सकता है। साथ ही Abu Dhabi International Airport और Al Ain International Airport के in-store counters से भी टिकट खरीदा जा सकता है।