Seltos Facelift: किया कंपनी की Seltos का फेसलिफ्ट वर्जन इंडियन कार मार्केट में 4 जुलाई 2023 को अनवील किया जाएगा और इस गाड़ी के इंटीरियर में किया कंपनी की तरफ से फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल ऑफर किया जाएगा और लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस गाड़ी का जो ऑफिसियल टीजर है उसको रिलीज कर दिया है जिससे इस गाड़ी का रेयर और फ्रंट डिजाइन ज़ाहिर हुआ है।
Seltos Facelift के टीजर से डिजाइन आया सामने
इस गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन की टीजर इमेज से पता लग रहा है कि, इस गाड़ी में नया रीडिजाइन फ्रंट फेशिया मिलेगा नई ग्रिल, नई LED DRLs के साथ, जो कि ग्रिल तक एक्सटेंड है और नई स्किड प्लेट मिलेगी और नया बंपर मिलेगा और टीजर से यह भी पता चला है कि इस गाड़ी में नई LED टेललाइट और LED लाइट बार मिलेंगे इस गाड़ी के एक्सटीरियर में।
ऑल-ब्लैक थीम इंटीरियर
ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि, किया सेल्टॉस फेसलिफ्ट वर्जन के इंटीरियर में ऑल-ब्लैक थीम ऑफर किया जा सकता है GT लाइन वेरिएंट के लिए और डुअल-टोन बेज और ब्लैक थीम ऑफर किया जा सकता है HT लाइन वेरिएंट के लिए।
पैनारोमिक सनरूफ ऑफर किया जाएगा
टीजर के हिसाब से इस गाड़ी में पैनारोमिक सनरूफ ऑफर किया जाएगा और नया सिंगल पीस यूनिट डैशबोर्ड भी ऑफर किया जाएगा जिसमें टच स्क्रीन और इंफोटेनमेंट सिस्टम इन्क्लूड होगा और ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है। इस गाड़ी की कीमत 11 लाख से 19 लाख के बीच हो सकती है।।