महिला की बचाई गई जान
OMAN में एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने के बाद एयरलिफ्ट कर उसकी जान बचा ली गई है। ओमान की रॉयल एयर फोर्स ने एक महिला की तबीयत खराब होने के बाद उसकी जान बचाई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिला नागरिक क्रिटिकल हेल्थ कंडीशन के कारण तबीयत बिगड़ती जा रही थी लेकिन मौके पर एयर फोर्स की टीम पहुंची और चिकित्सा निकासी कर उसकी जान बचाई।
रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी
बताते चलें कि रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में जानकारी देते हुए कहा है कि ओमान की रॉयल एयर फोर्स ने helicopter की मदद से चिकित्सा निकासी कर जान बचाई है। कहा गया है कि तबियत खराब होने के बाद महिला को तुरंत मदद पहुंचाई गई है
महिला को तुरंत चिकित्सा निकासी की जरूरत थी। जानकारी मिलते ही ओमान एयर फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और महिला को Musandam Governorate के Khasab Hospital से Royal अस्पताल में पहुंचाया गया जो कि Muscat Governorate में स्थित है। वहां महिला को आवश्यक चिकित्सा पहुंचाई गई।