फिक्स डिपोजिट के ब्याज दरों में किया जाता है बदलाव
बैंकों के द्वारा समय समय पर फिक्स डिपोजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है। ग्राहकों को बेहतर ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। Suryoday Small Finance Bank (SSFB) ने भी अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है और नए ब्याज दरों को लागू किया है। नई ब्याज दरें 7 अगस्त 2023 से लागू हैं।
बताते चलें कि बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर अलग अलग ब्याज दरों का लाभ दे रहा है। बैंक के द्वारा सीनियर सिटीजंस को अधिकतम ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है।
9 फीसदी तक मिल रहा है ब्याज दर
बैंक सीनियर सिटीजन को 2 से लेकर 3 साल की टेन्योर पर 9.10% interest rate का लाभ दे रहा है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल के टेब्योर पर सीनियर सिटीजन को 4.50 percent से लेकर 9.10 percent ब्याज दर दे रहा है। वहीं जनरल पब्लिक को 4 percent से लेकर 8.60 percent का ब्याज दर दे रहा है।
2 साल से लेकर 3 साल के टेन्योर पर जनरल पब्लिक को 8.6% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 15 महीना से लेकर 2 साल की टेन्योर पर 9% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।