लगातार कुछ समय के उछाल के बाद सुजलॉन एनर्जी के शेयर में हाल के दिन में गिरावट दर्ज की गई लेकिन शुक्रवार को बाजार बंद होने से पहले सुजलॉन एनर्जी कैसे अपर सर्किट को छूकर 3.86% के बढ़त के साथ 79.73 रुपए पर बंद हुए.
सुजलॉन एनर्जी के शेयर को लेकर हाल ही में एक और नई जानकारी सामने आई है जो सोमवार को बाजार खुलना के साथ ही निवेशकों के लिए असर दिखा सकती है. दरअसल कंपनी में ब्लॉक डील की जानकारी सामने आई है।
Nuvama रिसर्च के अनुसार स्मॉल कैप कंपनियों में सुजलॉन एनर्जी ने ब्लॉक डील के जरिए दूसरा सबसे बड़ा फंड हासिल किया है। पिछले सप्ताह में कंपनी के पास पांच ब्लॉक डील के जरिए 25 मिलियन यूएस डॉलर के तहत 207 करोड रुपए की खरीदारी सुजलॉन एनर्जी में की गई है।
मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैपिटल 1.09 लाख करोड रुपए है। हाल ही में सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने 84.29 रुपए तक का आंकड़ा छुआ था। इस नए ब्लॉक डील के बाद कई ब्रोकरेज फॉर्म ने सुजलॉन एनर्जी को Hold और BUY रेटिंग दिया है हालांकि कुछ विशेषज्ञों ने प्रॉफिट बुकिंग की बातें भी की थी जिसके बाद सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 16 अगस्त को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।
Disclaimer: यह जानकारी कंपनी से जुड़े परफॉर्मेंस और उनके खबरों की है, इसे किसी भी प्रकार से इन्वेस्टमेंट का डायरेक्टिव ना समझे।