Suzlon Energy के शेयर ने अपने 52-week हाई को नया रिकॉर्ड दे दिया है. शेयर बाजार में आज कंपनी के शेयर जबरदस्त उछाल के साथ आज 29.50 रुपए के रिकॉर्ड को छू दिया. कंपनी के शेयर ने आज 4.98 प्रतिशत का मुनाफा अपने निवेशकों को लौटाया है.
कंपनी के भीतर सुधर रहे द्वितीय हालात और आ रहे नए ऑर्डर के बदौलत निवेशकों का नया ठिकाना बना है. भारत हरित ऊर्जा की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है और नए मिशन के तहत कई बड़े प्रोजेक्ट अलग-अलग क्षेत्र से कंपनी को हासिल हो रहे हैं.
पवन ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाली इस कंपनी के शेयर के भाव की बात करें तो कई विशेषज्ञों ने इसे ₹30 और ₹33 का टारगेट दिया था जो कि अब जल्द ही टच होने को बेकरार है.
कंपनी शेयर भाव जब ₹11 पर था तब वैशाली पारीक ने इसके भाव को 17 रुपए तथा 19 रुपए के साथ-साथ ₹23 तक जाने के लक्ष्य को बताया था जो की बहुत ही कम समय में छू गया.
अब कई विशेषज्ञ इस शेयर पर ₹30 तथा ₹33 का दम लगा रहे थे जो कि अब आसानी से टच होता हुआ दिख रहा है.
इस कंपनी में बड़े म्युचुअल फंड कंपनी ने भी अपना बड़ा फंड इन्वेस्ट किया है जिसकी वजह से लोगों के बीच सुजलॉन एनर्जी के शेयर और भी चर्चा का विषय बन गए.
Disclaimer: यह बाजार प्रदर्शन का लेख है और इसे किसी प्रकार से शेयर बाजार में मार्केट खरीदारी का Tip ना समझे.