शेयर बाजार में आज फिर एक नया रिकॉर्ड बना. भारतीय बाजार सूचकांक निफ्टी फिफ्टी ने 20192 का अंक छुआ. शेयर बाजार में आई तूफानी तेजी पिछले कई दिनों से लगातार जारी है. भारतीय बाजार में आज सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने भी अपना जलवा दोबारा से दिखाया है.
आज फिर सुजलॉन एनर्जी बार हुआ ₹24 के भाव को.
खबर लिखे जाने तक हालांकि सूजी के भाव गिर कर वापस 23.80 पर आ गए थे, लेकिन आज बाजार में सुजलॉन एनर्जी शेयर 24.10 रुपए पर जाकर आज का इंट्राडे हाई बना चुके हैं.
सुजलॉन एनर्जी के शेयर को लेकर कई बड़े ब्रोकरेज फार्म हाउस ने कहा है कि अगर सब कुछ अच्छा रहा तो कंपनी के शेयर आसानी से ₹30 और ₹39 तक आगामी कुछ समय में पहुंच सकते हैं.
इसके पीछे का कारण सुजलॉन एनर्जी के कर्ज मुक्त होने तथा ऑर्डर बुक में हो रहे सुधार को बताया गया है, बताया गया है कि भारत नवीनीकृत ऊर्जा क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और सुजलॉन एनर्जी का बढ़ता हुआ ऑर्डर बुक क्षेत्र में इसे नया विशेषज्ञ बनाएगा.
मौजूदा समय में सुजलॉन एनर्जी के पास विंड टरबाइन क्षेत्र से जुड़े हुए काम का 33% हिस्सा है और अगर भविष्य में कंपनी इसी प्रकार ग्रो करते रहे तो बढ़ते हुए ऊर्जा जरूरतों के साथ कंपनी के भी विकास को पंख लगेंगे.
Disclaimer: this is direct market investing time. Please do your research before investing.