Suzlon Energy के शेयर पिछले महीने भर में अपने निवेशकों के पैसों को जबरदस्त मुनाफा ने बदला है. कंपनी के शेयर में लगातार आई तेजी के बाद दो-तीन दिनों के लिए गिरावट देखने को मिली. इसके बाद निवेशकों में यह कौतूहल हो गया कि इसमें और आगे निवेश करना उचित है या नहीं.
6 साल बाद बढ़िया प्रॉफिट में लौटी यह कंपनी अब निवेशकों को अपना ऐसा रूप दिखा रही है जैसे मानो कोई मल्टीबैगर शेयर अपने नए इतिहास रचने को उतारू हो। कल भारतीय शेयर बाजार के गिरने के बावजूद सुजलॉन के शेयर पॉजिटिव में बंद हुए।
आज देखते हैं देखते सुजलॉन के शेयर ने शुरुआत में ही अपने निवेशकों को 5% से ऊपर का रिटर्न मुहैया करा दिया है। कई विशेषज्ञों ने बताया था कि सुजलॉन के शेयर समय दर्शन में लंबे समय से निवेश हुए निवेशकों के लिए प्रॉफिट बुकिंग का भी वक्त लाएगा जिसके वजह से मामूली और आंशिक गिरावट के साथ-साथ मध्यम गिरावट भी देखने को मिल सकती है।
लंबे समय में हालांकि यह गिरावट ना दिखे और अगर से ऊपर जाएगा तो विशेषज्ञों के अनुसार यह शेयर आसानी से ₹18 से लेकर ₹20 तक के लेबल को छू सकता है।
विशेषज्ञ ने अपने राय में यह भी बताया कि अगर सुजलॉन के शेयर लगातार टूटते हैं तो यह ₹12 के सपोर्ट लेवल तक जा सकते हैं अगर उससे नीचे जाते हैं तो कंपनी के शेयर बेचकर निकलने में भलाई है।
आज के सुजलॉन के शेयर की बात की जाए तो खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 15.15 रुपए तक पहुंच चुके थे और निवेशकों को शुरुआत में ही 5% से ऊपर का फायदा मिल चुका था।
कंपनी का 52 सप्ताह का उच्चतम मूल्य 15.75 रहा है और यह हाल ही के दिनों में बना है। इसके साथ साथ लोग RPOWER, RattanIndia Power Ltd के शेयर को भी काफी करीबी से देख रहे हैं।