टोयोटा की इनोवा गाड़ी की चाहत हर फैमिली वाले को होती है क्योंकि इस गाड़ी में भरपूर स्पेस और तगड़ा पावर दोनों का कॉन्बिनेशन मिलता है. अगर कम बजट में आपको इस गाड़ी को अपने साथ ले जाने का शौक है तो आपके लिए बेहतर डील सेकंड हैंड कार बाजार में उपलब्ध हो चुका है.
Innova Hycross के आने से लोगों ने शुरू किया Innova Crysta बेचना.
टोयोटा की तरफ से लांच किए गए इनोवा हाईक्रॉस देखते ही देखते हैं मार्केट में ओवरबुकिंग हो चुका है और सब लोग इस गाड़ी को अपनी पहली प्राथमिकता दे रहे हैं. इनोवा हाईक्रॉस आधुनिक हाइब्रिड इंजन से लैस है जिसके वजह से गाड़ी की माइलेज बेहतरीन है वही इसका डिजाइन और लुक भी शानदार बनाया गया है.
गाड़ी में Lane Assist Feature दिया हुआ है जिसकी वजह से लंबे रास्ते पर सफर करना और आसान है. इन कई कारणों की वजह से हाईक्रॉस के डिमांड भारत में अभी अन्य गाड़ियों की तुलना में सबसे ज्यादा है.
Innova Crysta को रखे लोग अब अपना गाड़ी अपग्रेड करने हेतु बेच रहे हैं. लोग लगातार सेकंड हैंड कार मार्केट में अपनी गाड़ियों को बेच रहे हैं और उन पैसों से नई इनोवा हाईक्रॉस को बुक करा रहे हैं और खरीद रहे हैं.
महज़ 16 हज़ार के EMI पर उपलब्ध हैं अब चमचमाता Innnova.
जहां नई इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 35 लाख रुपए तक है वही पुराने इनोवा महज 8 लाख रुपए के कीमत पर उपलब्ध है. Spinny वेबसाइट पर बिक रहे इनोवा 2015 मॉडल महज 8.84 लाख रुपए के कीमत पर उपलब्ध है. यह गाड़ी 91000 किलोमीटर चल चुकी है और डीजल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है.
इसके अलावा भी प्लेटफार्म पर 10 लाख से 20 लाख रुपए के रेंज में लेटेस्ट और ऑटोमेटिक टॉप मॉडल इनोवा भी उपलब्ध है जिसकी बाजार में कीमत 35 लाख रुपए तक है.