Suzlon Energy के Share लगातार पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव के शिकार में थे और लोग धड़ल्ले से शेयर के बिक्री किए चर्चाओं के बीच में अपने कान की जगह बना रहे थे। अब कंपनी के शेयर में लंबे समय के बाद आज दोबारा से अपर सर्किट लग गया है।
आज 22 मई को 10:25 पर खबर लिखने तक सुजलॉन के शेयर 4.99% ऊपर चढ़कर 46.25 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। लंबे समय के बाद खरीदारों के वापसी के वजह से इस स्टॉक में आज अपर सर्किट लगा है।
सुजलॉन एनर्जी को मिला जबरदस्त Order
बाजार में आज सुजलॉन एनर्जी के शेयर को पंख लगने के पीछे की कहानी कंपनी को मिली नए ऑर्डर के वजह से हैं। बाजार को दी गई सूचना के अनुसार सुजलॉन एनर्जी को 402 मेगावाट ऊर्जा के आर्डर मिले हैं इसके बाद कंपनी के शेयर में भारी उछाल देखने को मिला है।
आपको बताते चले की कंपनी के Share इससे पहले ₹50 से ऊपर का आंकड़ा छू चुके हैं और विशेषज्ञों का मानना है कि सुजलॉन एनर्जी दोबारा से एक नया 52 वीक हाई बना सकता है।
ऊर्जा क्षेत्र की बात करें तो केवल सुजलॉन एनर्जी ही नहीं बल्कि INOX WIND भी आज काफी चर्चा में है और पिछले 6 महीने में इस कंपनी ने 131% का रिटर्न अपने निवेश को को मुहैया कराया है।