पूरे देश में बढ़ रही गर्मी की अपनी कहानी है और दिल्ली एनसीआर में रह रहे लोगों की अपनी कहानी है. झुलसा देने वाली गर्मी ने दिल्ली एनसीआर में रह रहे लोगों को इस कदर परेशान कर रखा है कि उनका निकलना दुबर हो गया है.
आम आदमी भी इस बढ़े हुए गर्मी में स्विमिंग पूल इत्यादि का मजा लेना चाहता है. लेकिन मौजूदा वक्त में स्विमिंग पूल इत्यादि में गर्मी से आराम देना पॉकेट पर काफी भारी पड़ता है. ऐसी स्थिति से आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने काफी सस्ते दरों पर स्विमिंग पूल खोले हैं.
अगर आप भी दिल्ली के रोशन आरा गार्डन के आसपास रहते हैं तो आपके लिए मात्र ₹100 में स्विमिंग पूल उपयोग करने के लिए व्यवस्था की गई है।
रोशनारा क्लब में स्विमिंग पूल की शुरूआत नई दिल्ली। डीडीए की तरफ से रोशनारा क्लब में स्विमिंग पूल की व्यवस्था शुरू की गई है। इसके लिए सुबह और शाम को कुछ समय के लिए सौ रुपये के शुल्क के तहत नागरिक भुगतान करके सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा टेबल टेनिस व अन्य खेल की सुविधा के लिए एक दिन के लिए भी उपयोग कर निर्धारित शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।