ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने Suzlon Energy का टार्गेट प्राइस ₹80 से घटाकर ₹71 कर दिया है। हालांकि, उन्होंने अब भी स्टॉक पर ‘BUY’ (खरीदने की सलाह) दी है। टार्गेट घटाने की वजह कंपनी के सामने आ रही execution (काम पूरा करने की) चुनौतियां और P/E मल्टीपल को 40x (Dec’26) से 35x (Mar’27) करना बताया गया है।
फिर भी, JM Financial का मानना है कि शेयर में 29% तक का मुनाफा देखने को मिल सकता है, क्योंकि अभी इसका भाव ₹55 के आस-पास है।
Suzlon का ऑर्डर बुक और भविष्य की योजना
फिलहाल Suzlon के पास 5.9GW का ऑर्डर बुक है, जो अब तक का सबसे बड़ा है। ये दिखाता है कि बाजार में कंपनी की भारी डिमांड है। लेकिन असली परेशानी जमीन की उपलब्धता और Right of Way (RoW) के कारण आ रही है।
JM Financial ने कहा, “ऑर्डर बुक मजबूत है, लेकिन जमीन और रास्ते की मंजूरी को लेकर काम पूरा करने में मुश्किलें हैं।“
मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ा रही है Suzlon
कंपनी अपने Daman और Pondicherry प्लांट में क्षमता बढ़ाने पर जोर दे रही है। मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 3.15GW से बढ़ाकर 4.5GW की जाएगी।
JM Financial की टीम ने जब हाल ही में Daman प्लांट का दौरा किया, तो देखा कि वहां बड़े 4MW विंड टर्बाइन जनरेटर (WTG) बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया जा रहा है।
प्लांट में:
- नई 80 टन की क्रेन अप्रैल-मई 2025 तक चालू होगी।
- असेंबली स्टेशनों की संख्या 8 से बढ़ाकर 12 की जा रही है।
- क्षमता 2.8GW से बढ़कर 3.5GW तक हो जाएगी।
- नसेल एरिया (विंड टरबाइन का हिस्सा) की क्रेन क्षमता भी 80 टन से 110 टन कर दी गई है।
भारत में Suzlon का दबदबा
Suzlon इंडिया की सबसे बड़ी वर्टिकली इंटीग्रेटेड विंड टरबाइन निर्माता कंपनी है। इनके 13 फैक्ट्रीज़ में ब्लेड, नसेल, गियरबॉक्स, कंट्रोल पैनल जैसे अहम पार्ट्स बनाए जाते हैं।
कंपनी को हाल ही में NTPC Green Energy Ltd. (NGEL) से भारत का सबसे बड़ा 1,166MW का ऑर्डर मिला है, जो 370 साइट्स पर लगाया जा रहा है।
Suzlon और Envision China ने मिलकर पिछले कुछ सालों में भारत में आए 12-14GW ऑर्डर में से 75-80% हिस्सेदारी हासिल की है।