Food delivery platform Swiggy ने की घोषणा
Bundl Technologies Pvt. Ltd के द्वारा चलाई जाने वाली Food delivery platform Swiggy ने अपने cloud kitchen की सेवा को बंद करने का निर्णय लिया है। स्विगी cloud kitchen brand The Bowl Company को Delhi-NCR में बंद कर दिया है। Bowl Company, Chennai Hyderabad और Bengaluru में भी अपनी सेवाएं देती है।
दिल्ली में इस कंपनी का एक्सपेरिमेंट चल रहा था
स्विगी के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है कि दिल्ली में इस कंपनी का एक्सपेरिमेंट चल रहा था बाकी सभी शहरों में यह सेवा उसी तरह, पहले की तरह उपलब्ध होगी। सबसे पहले 2017 में इसे Chennai Hyderabad और Bengaluru में शुरू किया गया था। Delhi/ NCR में The Bowl Company का विस्तार ग्राहकों को नया फूड एक्सपीरियंस के लिए खोला गया था।
Delhi/ NCR में मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिले
लेकिन Delhi/ NCR में मन मुताबिक रिजल्ट न मिलने के कारण इसे बंद कर दिया जाएगा। वहीं Chennai Hyderabad और Bengaluru में कम्पनी का विस्तार जारी रहेगा। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया है कि इन शहरों में हमारे ब्रांड को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इस कांसेप्ट को सराह रहे हैं।
Amazon की अब यह डिलीवरी सेवा भी हो जायेगी बंद, 29 दिसंबर से ग्राहक नहीं कर पाएंगे ऑर्डर
Amazon की अब यह डिलीवरी सेवा भी हो जायेगी बंद, 29 दिसंबर से ग्राहक नहीं कर पाएंगे ऑर्डर
वर्ष 2017 में शुरू हुआ था काम
वर्ष 2017 में बेंगलुरु में Goldman Sachs-backed foodtech platform ने The Bowl Company की शुरुवात की थी। इसके बाद इस का चेन्नई, हैदराबाद और दिल्ली में विस्तार किया गया। बाकी सभी स्थानों में कंपनी ने अच्छा काम किया लेकिन Delhi/ NCR में उम्मीद के अनुसार काम न होने के कारण यह फैसला लेना पड़ा।