अपने ग्राहकों के लिए ऑफर लेकर आती रहती है कंपनी
चाइनीज कंपनी Xiaomi समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए ऑफर लेकर आती रहती है। अभी फिलहाल ही कंपनी ने Redmi Note 11 SE पर ऑफर की सूचना दी है। इस फोन को इसी साल अगस्त में लांच किया गया था। आइए कंपनी की तरफ से इस फोन पर दिए जा रहे हैं ऑफिस की जानकारी लेते हैं।
Redmi Note 11 SE की लॉन्चिंग प्राइस ₹13,499 था
बताते चलें कि Redmi Note 11 SE की लॉन्चिंग प्राइस ₹13,499 थी। फोन में 6GB RAM और 64GB storage, 6.43-inch AMOLED display की से सुविधा है। कम्पनी यह फोन अब ₹12,999 में दे रही है। इसके अलावा भी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके इसकी कीमतों को और कम किया जा सकता है।
7 से 10 फीसदी का उठा सकते हैं छूट का लाभ
कंपनी Bank of Baroda के ग्राहकों को 10 फ़ीसदी छूट भी दे रही है। HDFC और SBI credit card होल्डर को 7.5 फीसदी छूट दी जा रही है। इस फोन को Bifrost Blue, Cosmic White, Space Black, और Thunder Purple कलर में खरीदा जा सकता है।
यह है फोन की खासियत
इस फोन में reading mode 3.0, sunlight mode 2.0, और 409ppi pixel density है। बैक कैमरा 64 MP, ultra wide angle lens 2MP, एक macro lens 2 MP और एक 2MP depth sensor दिया गया है। फोन 4K resolution videos रिकॉर्ड कर सकता है। फोन की 5,00mAh battery 33W fast charging support देती है। Redmi features 4G LTE, dual-band WiFi, Bluetooth v5, और GPS/AGPS की भी सुविधा है। ग्राहकों को ध्यान रखना होगा कि इस फोन के साथ चार्जर नहीं मिलेगा। चार्जर अलग से खरीदना होगा।