TATA Curvv CNG: टाटा मोटर्स की अपकमिंग मिड-साइज SUV टाटा Curvv में इंटरनल कंबशन इंजन यानी कि ICE और इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन मिलेंगे और साथ ही में रीसेंट कॉन्सेप्ट स्केच से ऐसा पता चला है कि, इस SUV को CNG भी मिलेगा, इस गाड़ी के स्कैच से पता चला है कि, इसका जो क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया होगा डैशबोर्ड में, उसमे CNG का बटन दिख रहा है, कुछ और इंटरेस्टिंग फीचर के साथ।
TATA Curvv CNG में नई Twin-Cylinder टेक्नोलॉजी मिल सकती है
कंपनी की इस अपकमिंग गाड़ी में आपको टाटा मोटर्स का नई Twin-Cylinder टेक्नोलॉजी मिल सकती है CNG टैंक में और टाटा मोटर्स ने पहले ही पेटेंट फाइल कर दिया है इस टेक्नोलॉजी के लिए, जो कि टाटा कंपनी की Altroz iCNG में ऑफर किया जाता है और यही वाली सेम टेक्नोलॉजी, टाटा कंपनी की Tigor और टाटा कंपनी की Tiago CNG में भी ऑफर किया जाएगा।
400 से 500 किलोमीटर तक की रेंज
टाटा कंपनी की इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक व्हीकल वाले वर्जन में 400 से 500 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है? और साथ ही में डुअल-मोटर से अप ऑफर किया जा सकता है, AWD यानी कि ऑल-व्हील-ड्राइव के साथ और जो इस गाड़ी का ICE वर्जन होगा, उसमें 125hp तक की पावर और 225Nm तक का टॉर्क मिलेगा और 1.2 लीटर का डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा, मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ।
यह गाड़ी 2024 में लॉन्च की जा सकती है?
इस गाड़ी के लेटेस्ट स्केच के अकॉर्डिंग 360 डिग्री कैमरा, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स ऑफर किए जाएंगे और इस गाड़ी के दोनों इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) वर्जन और ICE (इंटरनल कंबशन इंजन) वर्जन 2024 में लाँच किए जा सकते हैं।