नवरात्रि और दशहरा के बाद अब कार बनाने वाली कंपनियां ग्राहकों को शानदार दिवाली ऑफर्स दे रही हैं। इस दिवाली पर ग्राहक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कुछ कारों पर 1 लाख रुपए तक की नकद छूट का लाभ उठा सकते हैं। टाटा, मारुति और हुंडई समेत टॉप व्हीकल मैन्युफैक्चरर दिवाली पर कई ऑफर्स दे रहे हैं। यह ऑफर्स सिर्फ अक्टूबर महीने के लिए ही हैं। आइए नजर डालते हैं, इस दिवाली कारों पर मिलने वाले टॉप डिस्काउंट ऑफर्स पर…
हुंडई के टॉप ऑफर्स
कोना इलेक्ट्रिक – इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV हुंडई कोना जिसकी कीमत 23.84 लाख रुपए से 24.03 लाख रुपए के बीच है। इस पर 1 लाख रुपए की नकद छूट दी जा रही है।
ग्रैंड i10 निओस – 5.43 लाख रुपए से 8.45 लाख रुपए की कीमत वाली ग्रैंड i10 निओस पर 35,000 रुपए तक की नकद छूट, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और टर्बो एडिशन पर 3,000 रुपए तक की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। कार के अन्य वैरिएंट्स पर भी इसी तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
i20 – हुंडई i20 पर 10,000 रुपए का डिस्काउंट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। मतलब इस दिवाली पर टोटल 20,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, ये ऑफर्स सिर्फ मैग्ना और स्पोर्ट्ज वैरिएंट्स पर ही मिल रहे हैं।
ओरा – हुंडई की सिडान ओरा के CNG-पावरड वैरिएंटपर 33,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि, इसके अन्य वैरिएंट्स पर अधिकतम 18,000 रुपए तक का बेनेफिट मिल रहा है।
टाटा के टॉप ऑफर्स
अल्ट्रोज – त्योहारी सीजन के दौरान टाटा अल्ट्रोज पर 20,000 रुपए तक का बेनेफिट दिया जा रहा है। इसमें नकद छूट और एक्सचेंज बोनस के तहत 10,000 रुपए शामिल है। हालांकि, इसके डुअल-क्लच ऑटोमैटिक (DCA) फीचर वाले मॉडल पर यह ऑफर अवेलेबल नहीं है।
हैरियर – टाटा हैरियर जिसकी कीमत 13.84 लाख रुपए से लेकर 21.09 लाख रुपए तक है। इस पर फेस्टिव ऑफर के तहत 40,000 तक की छूट दी जा रही है।
सफारी – टाटा सफारी जिसकी कीमत वर्तमान में 14.99 लाख रुपए से 23.18 लाख रुपए के बीच है। इस कार के KZR वैरिएंट को छोड़कर बाकी सभी पर 40,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। सफारी KZR पर 60,000 रुपए (20,000 रुपए नकद और 40,000 रुपए एक्सचेंज) तक की छूट मिल रही है।
टियागो – टियागो हैचबैक जिसकी कीमत 4.7 लाख रुपए से 7.05 लाख रुपए के बीच है। इस कार के पेट्रोल AMT और CNG मॉडल दोनों पर 30,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
टिगोर – टाटा टिगोर CNG जिसकी कीमत 5.39 लाख रुपए से 7.82 लाख रुपए तक है। इस कार के पेट्रोल और CNG वैरिएंट पर 30,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है।
मारुति के टॉप ऑफर्स
सियाज – अक्टूबर महीने के लिए मारुति सुजुकी की सियाज सिडान के मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वैरिएंट पर 30,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
इग्निस – इग्निस के मैनुअल वैरिएंट पर 10,000 रुपए की नकद छूट दी जा रही है। जबकि इग्निस के ऑटोमैटिक वैरिएंट पर अधिकतम 20,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
एस प्रेसो – मारुति सुजुकी की एस प्रेसो के मैनुअल वैरिएंट पर सबसे ज्यादा 56,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
डिजायर – मारुति सुजुकी की डिजायर सिडान के AMT वैरिएंट पर 52,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट पर 17,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है।
ऑल्टो 800 – मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 पर कुल 36,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। हालांकि, कार के एंट्री-लेवल ट्रिम में केवल 11,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
सेलेरियो – मारुति सुजुकी सेलेरियो के मैनुअल एडिशन पर कुल 51,000 रुपए की छूट मिल रही है। वहीं इसके AMT मॉडल पर कुल 41,000 रुपए का बेनेफिट मिल रहा है। जबकि सेलेरियो CNG पर कुल 10,000 रुपए का ही डिस्काउंट दिया जा रहा है।
स्विफ्ट – मारुति सुजुकी की स्विफ्ट के AMT वैरिएंट पर 47,000 रुपए तक और मैनुअल वैरिएंट पर 30,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है।
ऑल्टो K10 – नई ऑल्टो K10 के AMT और मैनुअल दोनों वर्जन पर कुल 39,500 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।