TATA Motors की इंडियन कार मार्केट में अभी 3 SUV है टाटा पंच, टाटा सफारी और टाटा हैरियर ऑफर की जाती है. और ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि इन SUVs के अपडेटेड वर्जन भारत में लॉन्च किए जाएंगे, जो इस आर्टिकल में नीचे बताया गया है कि उनमें क्या-क्या ऑफर किया जाएगा।
TATA Motors की 3 अपडेटेड SUVs जो जल्द होगी लॉन्च
1. टाटा पंच
2023 ऑटो एक्सपो में टाटा कंपनी ने पंच का CNG वर्जन शोकेस किया था और ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि जल्द ही इस गाड़ी का CNG वर्जन इंडियन कार मार्केट में लॉन्च होगा? और यह गाड़ी टाटा कंपनी के ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑफर की जाएगी और गाड़ी में सनरूफ भी ऑफर किया जा सकता है।
2. टाटा सफारी फेसलिफ्ट और टाटा हैरियर फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स कंपनी की इन गाड़ियों के फेसलिफ्ट वर्जन को इंडियन रोड पे टेस्टिंग के दौरान स्पाई किया गया है और ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि इस साल के एंड में यह दोनों एसयूवी फेसलिफ्ट वर्जन के साथ इंडियन कार मार्केट में लॉन्च हो सकती है और इन दोनों गाड़ियों में नोटेबल बदलाव किए जाएंगे एक्सटीरियर में भी और इंटीरियर में भी।