TATA Motors Harrier: टाटा कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को इंडियन कार मार्केट में पहली बार जनवरी 2019 में लांच किया था और इस गाड़ी को कंपैक्ट SUV Nexon और three-row SUV सफारी के बीच में पोजीशन करके लांच किया था और टाटा कंपनी की इस गाड़ी की कीमत 15 लाख रुपए से शुरू होती है बेस वेरिएंट के लिए और टॉप -एंड वेरिएंट की कीमत 24.01 लाख तक जाती है।
TATA Motors Harrier 1 lakh Units Sales Milestone
और अब कंपनी ने ऑफीशियली यह घोषणा की है कि, इस गाड़ी की सेल से 1 लाख यूनिट के पार पहुंच गई है और TATA कंपनी ने यह बहुत बड़ा माइलस्टोन अचीव किया है, TATA कंपनी की इस गाड़ी ने भारत के लोगों के दिलों पर राज किया है।
Honda Elevate को Unofficially ₹21,000 बुकिंग अमाउंट देकर कर सकते हो बुक
Engine & Variant
आपको इस गाड़ी में टाटा कंपनी की तरफ से 6 वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं और नया “रेड डार्क” एडिशन और “डार्क एडिशन” भी ऑफर किया जाता है और यह गाड़ी 5 सीटर कंफीग्रेशन के साथ ऑफर की जा रही है और इस गाड़ी में आपको 2-लीटर का डीजल इंजन मिलेगा।
Safety Features
इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए आपको 6 एयरबैग दिए गए हैं और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी (ESC) सभी वेरिएंट में ऑफर किया गया है, 360-डिग्री कैमरा EBD के साथ ABS हिल-होल्ड और हिल-डिसेंट कंट्रोल सिस्टम और ADAS (Advanced Driver Assistant Systems) वाला फीचर भी दिया गया है।