Tata Motors November Sales 2023: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी और टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी टाट मोटर्स (Tata Motors) ने नवंबर महीने के लिए ऑटो बिक्री के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. टाटा मोटर्स ने त्योहारी सीजन में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के दम पर नवंबर में अभी तक की सबसे अधिक मासिक खुदरा बिक्री दर्ज की.
कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. टाटा मोटर्स यात्री वाहन के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथा बातचीत में बताया कि मोटर वाहन निर्माता की नवंबर में खुदरा बिक्री करीब 53,000 इकाई रही, जो किसी महीने की सबसे ज्यादा रिटेल सेल्स है.
त्योहारी सीजन से मिला सपोर्ट
यह इस साल अक्टूबर की तुलना में आठ प्रतिशत और नवंबर 2022 की बिक्री की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने इस वर्ष 47 दिन की त्योहारी अवधि में मजबूत बिक्री की.इसमें करीब 79,374 इकाइयों का पंजीकरण हुआ, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 18 प्रतिशत ज्यादा है.
नई Nexon, Harrier, Safari की बिक्री ज्यादा
चंद्रा ने कहा कि हमारा त्योहारी सीजन बेहद अच्छा रहा. इसका श्रेय मैं मुख्य तौर पर हमारे नए वाहनों फेसलिफ्टेड नेक्सॉन, हैरियर, सफारी और आईसीएनजी रेंज को दूंगा. इसलिए वाहन पंजीकरण या वास्तविक बिक्री जैसा कि हम इसे कहते हैं अभी तक की सर्वाधिक रही. उन्होंने कहा कि यात्री वाहन खंड चालू वित्त वर्ष में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज करने को तैयार है और उद्योग को 40 लाख संचयी बिक्री का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है.
नवंबर 2023 में जबरदस्त बिक्री
वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने मंगलवार को जानकारी दी कि नवंबर 2023 में नवंबर 2022 के मुकाबले ज्यादा सेल्स हुई है. यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के दम पर नवंबर में घरेलू यात्री वाहन थोक बिक्री में सालाना आधार पर चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
कंपनियों से डीलरों को यात्री वाहनों की आपूर्ति नवंबर में बढ़कर 3,34,130 इकाई हो गई. यह नवंबर महीने का अब तक का सबसे अच्छा आंकड़ा है. पिछले साल इसी महीने में 3,22,268 इकाइयों की आपूर्ति की गई थी. मजबूत आर्थिक वृद्धि के समर्थन से मोटर वाहन उद्योग वर्ष 2023 को उच्च स्तर पर समाप्त करने के लिए आशावादी है और उम्मीद करता है कि यह प्रवृत्ति 2024 तक जारी रहेगी.