TATA Motors Stock ने अपने निवेशकों को इस साल 27.82% का मुनाफा लौट आया है. अब इस शेयर को लेकर विशेषज्ञों का राय BUY Rating के तरफ है. TATA Technologies IPO के ऐलान के साथ ही इसका सबसे बड़ा फायदा भी टाटा मोटर्स को मिलेगा.
मौजूदा समय में टाटा मोटर्स टाटा टेक्नोलॉजी कंपनी में सबसे बड़ा हिस्सेदार है । आंकड़ों की बात करें तो मौजूदा समय में टाटा मोटर 74.69% का हिस्सा कंपनी में होल्ड करता है. IPO OFS IN NATURE है जिसके वजह से आईपीओ में जुटाए गए पैसे सीधा कंपनी में हिस्सा रखने वाले टाटा मोटर कंपनी का हो जाएगा.
आईपीओ के आने के साथ ही एक अच्छी खासी रकम टाटा मोटर्स के अकाउंट में आएगी जिसके वजह से अगले तिमाही के नतीजे टाटा मोटर्स के लिए बाजार में काफी सकारात्मक रह सकते हैं. इसके वजह से विशेषज्ञ टाटा मोटर्स के शेयर को खरीदारी करने के लिए बाय रेटिंग दे रहे हैं.
Tata Motors के शेयर कहां तक जा सकते हैं.
विशेषज्ञ कहते हैं कि टाटा मोटर्स को मौजूदा समय में ₹495 के स्टॉपलॉस के साथ ₹525 का टारगेट लेकर खरीदारी किया जा सकता है. अगर टाटा मोटर्स का शेयर ₹525 के टारगेट को छू लेता है तब यह आसानी से ₹545 के टारगेट के लिए देखा जा सकता है. 9 मई को बाजार बंद होने तक टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत 504.65 रुपए थी.