भारतीय निवेशकों के लिए कल का शेयर बाजार MUTED रहा. SGX NIFTY के आधार पर आज बाजार FLAT खुलने के आसार हैं. 9 मई को विदेशी निवेश 1942 करोड़ का रहा. 9 मई को 404.7 करोड़ रुपए का रहा.

9 मई को टॉप गेनर के सूची में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक बैंकों की श्रेणी में रहे वही ऑटोमोबाइल के श्रेणी में महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ टाटा मोटर्स मौजूद रहे. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने भी 9 मई को टॉप गेनर का जगह पाया.

आज 10 मई बुधवार के लिए शेयर एक्सपर्ट अनुज गुप्ता, गणेश डोंगरे, सुमित बगड़िया ने 6 स्टॉक को सुझाएँ हैं।

इंडिया इन्फोलाइन सिक्योरिटी के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने विप्रो और टाटा स्टील के शेयर को खरीदने के लिए सुझाव दिया है।

Wipro को ₹405 के टारगेट के साथ ₹368 स्टॉपलॉस के साथ आज खरीदा जा सकता है।

Tata Steel को ₹119 के टारगेट के साथ आज एक ₹100 का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी किया जा सकता है।

गणेश डोंगरे ने आज के सुझाव कुछ इस प्रकार दिए हैं।

Buy UFLEX at ₹425 with a stop loss of ₹415 for a target price of ₹445

Buy Birlasoft at ₹309 with a stop loss of ₹302 for a target price of ₹322

सुमित बगड़िया ने आज के शेयर बाजार के सुझाव कुछ इस प्रकार दिए हैं।

 Buy Cipla for a stop loss of ₹925 for a target price of ₹955-960

Buy Dabur with a stop loss of ₹508 for a target price of ₹528-535

आज के बाजार में निवेश करने से पहले आप इन विशेषज्ञों की राय को अपने रिसर्च का हिस्सा बना सकते हैं।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.