CLSA ने टाटा मोटर्स के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। टाटा मोटर्स के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5.92% की तेजी के साथ 412.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर बंद हुआ।
टाटा मोटर्स के शेयरों को 512 रुपये का टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने टाटा मोटर्स के शेयरों के लिए 512 रुपये का टारगेट दिया है। यानी, टाटा मोटर्स के शेयर सोमवार के क्लोजिंग प्राइस से करीब 32 पर्सेंट और चढ़ सकते हैं। टाटा मोटर्स के शेयरों ने मंगलवार को 417.70 रुपये के हाई को छुआ। टाटा मोटर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 528.35 रुपये है। टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयर मंगलवार को दिन के कारोबार के दौरान 223 रुपये के हाई तक पहुंचे। टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 268.05 रुपये है।
इस अपडेट के बाद अपग्रेड हुई टाटा मोटर्स की रेटिंग
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने जगुआर लैंड रोवर (JLR) की तरफ से दिए गए बिजनेस अपडेट के बाद टाटा मोटर्स की रेटिंग अपग्रेड की है। जेएलआर ने बताया है कि अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में उसका होलसेल सेल्स वॉल्यूम 79,591 यूनिट्स रहा है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले होलसेल वॉल्यूम 15 पर्सेंट बढ़ा है। वहीं, दूसरी तिमाही के मुकाबले होलसेल सेल्स वॉल्यूम 5.7 पर्सेंट बढ़ा है।
होलसेल डिस्पैच में सुधार पॉजिटिव डिवेलपमेंट
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि होलसेल डिस्पैच में सुधार कंपनी के लिए पॉजिटिव डिवेलपमेंट है और यह उस तिमाही के दौरान देखने को मिला है जबकि चिप सप्लाई की किल्लत रही है और चीन में कोविड की वजह से लॉकडाउन हुए हैं।