ग्राहकों के लिए खुशखबरी
Tata Motors ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी सुनाते हुए बताया है कि अब Nexon EV cars को अपडेट किया गया है और अब पहले के मुकाबले कम में ही इन्हें खरीदा जा सकता है। Nexon EV Prime की शुरुवाती कीमत अब ₹14.49 lakh (ex-showroom) कर दी गई है और Nexon EV Max की शुरुवाती कीमत ₹16.49 lakh (ex-showroom) कर दी गई है। वहीं 25 जनवरी से यह EV की रेंज भी 453 km (MIDC) हो जायेगी।
लोगों को खूब पसंद आ रही है कार
बताते चलें कि Mr. Vivek Srivatsa, Head- Marketing, Sales and Service Strategy, Tata Passenger Electric Mobility Ltd. ने कहा है कि देश की नंबर 1 EV, Nexon EV को ग्राहक खूब प्रेम दे रहे हैं। करीब 40 हजार से अधिक ग्राहकों ने इस पर विश्वास किया है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों की पहुंच की दिशा में बढ़ाने को लेकर यह एक सकारात्मक कदम है।
इसकी भी कीमत कम
वहीं XZ+ Lux model पर भी कीमतों को अपडेट किया गया है। अब इस वेरिएंट की कीमत ₹18.49 lakh (ex-showroom) है। इसमें एयर प्यूरीफायर, wireless charger, electric sunroof, 17.78 cm floating infotainment screen, वेंटिलेशन वाला leatherette seats और Harman powered speaker system दिया गया है।