बढ़ाई जाएंगी iPhone 15 की कीमतें
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 15 के कीमतों की जानकारी लीक हो गई है। Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 और iPhone 15 Pro models की कीमतों में काफी गैप है। ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 15 Pro series की कीमत इस साल अधिक होगी।
iPhone 15 की कीमतें की रिपोर्ट
ऐसा माना जा रहा है कि Apple iPhone 15 Pro models की कीमत vanilla variants की कीमत $300 अधिक हो सकती है। वहीं इससे पहले कहा गया था कि iPhone 15 की कीमतें कम होंगी। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत अधिक होगी। रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 की कीमत $799 से शुरू होने वाली है, वहीं iPhone 15 Plus की कीमत $899 से शुरू हो होगा।
कैमरे को भी किया जायेगा अपडेट
वहीं iPhone 15 Pro की शुरुवाती कीमत $1,099 और iPhone 15 Ultra की शुरुवाती कीमत $1,199 है। iPhone 15 और iPhone 15 Plus के कैमरे को अपडेट करने की खबरें भी सामने आ रही है। इनमें iPhone 14 Pro मॉडल्स वाले कैमरे मिल सकते हैं। 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है।