TATA Nexon Facelift 2023: टाटा मोटर कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में अपनी नेक्सन SUV का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपए से शुरू है बेस वेरिएंट के लिए और वहीं पर टॉप वेरिएंट की कीमत 13 लाख से शुरू है।
TATA Nexon Facelift 2023: 4 ब्रॉड वेरिएंट में अवेलेबल है
टाटा नेक्सन का फेसलिफ्ट वर्जन 4 ब्रॉड वेरिएंट में अवेलेबल है। पहला स्मार्ट, दूसरा प्योर, तीसरा क्रिएटिव और चौथा फीयरलेस वेरिएंट है। इस गाड़ी में 7 कलर ऑप्शन ऑफर किए गए हैं टाटा मोटर कंपनी की तरफ से और गाड़ी में 382 लीटर की बूट स्पेस कैपेसिटी दी गई है।
Nexon Facelift 2023: 1199cc से लेकर 1497cc का इंजन
इस गाड़ी में 1199cc से लेकर 1497cc का इंजन दिया गया है और गाड़ी में 118bhp की पावर मिलेगी। यह गाड़ी फाइव सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है और गाड़ी में डीजल और पेट्रोल फ्यूल टाइप कंपनी की तरफ से दिया गया है। इस गाड़ी की ग्राउंड क्लीयरेंस 208mm की है।
बेस वेरिएंट से स्टैंडर्ड 6 एयर बैग दिए गए हैं
कंपनी की तरफ से इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए बेस वेरिएंट से स्टैंडर्ड 6 एयर बैग दिए गए हैं और ABS दिया गया है EBS के साथ हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।