भागलपुर से भी राजधानी एक्सप्रेस चलने का रास्ता साफ हो गया है और या बड़ा तोहफा रेल मंत्रालय की तरफ से भागलपुर वासियों के लिए कंफर्म कर दिया गया है. लंबे समय से राजधानी एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे भागलपुर शहर के लोगों के लिए अंततः दिल्ली तक पहुंचने के लिए राजधानी एक्सप्रेस का इंतजार खत्म हो गया है.
भागलपुर के लोगों की मुराद हुई पूरी।
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) September 14, 2023
भागलपुर में रुकेगी राजधानी एक्सप्रेस।
रेल मंत्रालय से मिल गई सहमति। जल्द शुरु होगा परिचालन।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी औऱ रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी का हृदय से आभार। pic.twitter.com/q7Byk4Y0BR
शाहनवाज हुसैन ने एक वीडियो जारी करते हुए हैं इस मामले में अपडेट दिया और बताया कि कई बार कई रेल मंत्रियों से मिल चुके थे शाहनवाज हुसैन और अंततः नरेंद्र मोदी के सरकार में या तोहफा साकार हो सका है.
आपको बताते चलें कि नवगछिया रूट से राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन होता है लेकिन अब अगरतला राजधानी एक्सप्रेस का रूट भागलपुर जमालपुर किऊल और पटना होते हुए होगा. जल्द ही इस रूट पर भागलपुर निवासियों के लिए रेलवे टिकट की घोषणा कर दी जाएंगी और बुकिंग खोल दी जाएंगे.
राजधानी एक्सप्रेस के चलने के साथ ही भागलपुर और पटना के बीच की दूरी भी काफी कम समय में पूरी की जा सकेगी वहीं दिल्ली जाने के लिए भी एक शानदार ट्रेन लोगों को मिलेगा. उम्मीद की जा रही है कि आप भागलपुर से दिल्ली का सफर 16 घंटे में पूरा किया जा सकेगा.