TATA Pay: भारत के अंदर हर साल डिजिटल वॉलेट के यूजर बढ़ रहे हैं, लोग कैश देने के बजाय अपनी पेमेंट को डिजिटली पे कर रहे हैं, डिजिटल वॉलेट पेटीएम (Paytm) फोनपे (PhonePe) और गूगल पे (GPay) के जरिए।
TATA Pay: सभी डिजिटल वॉलेट को देगा टक्कर
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से टाटा पे को 1 जनवरी 2024 से एग्रीगेटर लाइसेंस मिल गया है, जिससे कंपनी ई-कॉमर्स ट्रांजैक्शन कर पाएगी, TATA Pay टाटा डिजिटल का ही एक हिस्सा है जो डिजिटल बिजनेस करती है।
TATA Pay को PA लाइसेंस मिला
फेमस कंपनी Razorpay और Google Pay की तरह ही काफी लंबे इंतजार के बाद TATA Pay को भी PA लाइसेंस मिला है। इस के बाद कंपनी को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने और फंड को हैंडल करने की भी इजाजत मिल जाती है।
TATA Pay डिजिटल वॉलेट लॉन्च?
अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि टाटा कंपनी भी फेमस डिजिटल वॉलेट की तरह अपना डिजिटल वॉलेट (TATA Pay) को लॉन्च कर सकती है? जिससे कंपनी भारत के अंदर डिजिटल वॉलेट की कुछ मार्केट को कैप्चर करना चाहेगी।