TATA Punch 6 Airbags Variant: भारत के अंदर सभी कार बनाने वाली कंपनियां कार सेफ्टी की अवेयरनेस को धीरे-धीरे बढ़ा रही है और अपनी गाड़ियों में बेस वेरिएंट से ही 6 एयरबैग ऑफर करने लगी है। इस रेस में सबसे आगे हुंडई कंपनी है जो अपने कुछ मॉडल में बेस वेरिएंट से 6 एयरबैग दे रही है।
TATA Punch 6 Airbags Variant: जल्द भारत एनकैप में भी क्रैश टेस्ट होगा
टाटा मोटर्स कंपनी की पंच गाड़ी पहले से ही ग्लोबल एनकैप में क्रैश टेस्ट हो चुकी है। इस गाड़ी को उस टेस्ट में 5 स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग और 4 स्टार चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग मिली है और अब गाड़ी को जल्द ही भारत एनकैप में भी क्रैश टेस्ट किया जाएगा।
Punch का 6 एयरबैग वाला वेरिएंट
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार टाटा मोटर्स कंपनी भारतीय कार बाजार में जल्द ही अपनी पंच गाड़ी का 6 एयरबैग वाला वेरिएंट लॉन्च करेगी, क्योंकि हुंडई एक्सटर को ये गाड़ी भारत में कड़ी टक्कर देती है। उसमें बेस वेरिएंट से ही 6 एयरबैग दिए जाते हैं।
कीमत 6 लाख रुपए से शुरू होती है
टाटा पंच की कीमत 6 लाख रुपए से शुरू होती है बेस वेरिएंट के लिए और टॉप वेरिएंट की कीमत 10.10 लाख रुपए से शुरू होती है। गाड़ी में 20 Kmpl तक की माइलेज मिलेगी, यह गाड़ी पेट्रोल और सीएनजी दोनों फ्यूल टाइप के साथ आती है।