अगर आप विदेश यात्रा करने की सोच रहे हैं या फिर काम से विदेश जाने के लिए प्लान बना रहे हैं तो अब आपको तत्काल रेलवे टिकट के जैसे तत्काल तौर पर पासपोर्ट भी मुहैया कराया जाएगा. देश में अब ऑनलाइन आवेदन कर तत्काल पासपोर्ट को हासिल किया जा सकता है इसके लिए सुविधाएं सारे पासपोर्ट केंद्रों पर शुरू कर दी गई हैं. आइए विशेष रूप से जानते हैं इसके बारे में अन्य जानकारियां.
पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
- पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए आपको पासपोर्ट इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- तत्काल पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए आपको Tatkaal Passport के विकल्प पर जाना होगा।
- आवेदन करने के तीसरे वर्किंग डे पर ही आपके पासपोर्ट को पासपोर्ट इंडिया द्वारा डिस्पैच कर दिया जाएगा।
- इसमें महज तीन दिन लगते हैं।
- एक बार आपके द्वारा प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।
- इसके तीसरे दिन ही पासपोर्ट को आपके घर के लिए डिलीवर कर दिया जाएगा।
तीसरे दिन डिस्पैच होगा पासपोर्ट
एप्लीकेशन सब्मिट करने के तीसरे ही दिन पासपोर्ट को डिस्पैच कर दिया जाएगा। हालांकि तीसरे दिन वर्किंग डे होने पर ही पासपोर्ट डिस्पैच किया जाएगा। बता दें कि जल्दी पासपोर्ट 3 दिन में प्राप्त करने के लिए आपके पास सभी डॉक्यूमेंट्स सही और प्रमाणिक होने चाहिए। इस तरीके से पासपोर्ट के लिए आवेदन करने पर पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं किया जाएगा। यही कारण है कि लोग नॉर्मल तरीके के बजाय तत्काल पासपोर्ट प्राप्त करने के विकल्प को चुनते हैं क्योंकि इसमें कई सारी दिक्कतों से और बेकार की लेट लतीफी से राहत मिलती है। इस तरीके से पासपोर्ट प्राप्त करने बाद आपका पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है।
पासपोर्ट बनवाने की नॉर्मल प्रक्रिया
बता दें कि नॉर्मल तरीके से पासपोर्ट जारी होने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है। इसके लिए आपको बेहद कम फीस 1500 रुपये का भुगतान करना होता है। हालांकि इसका प्रोसेस थोड़ा लंबा होता है। इसमें आपको पहले ऑनलाइन अपाइंटमेंट लेना होता है। इसके बाद आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र जाना होता है। इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट्स जमा कराने होते हैं। इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है। जब ये सारी प्रक्रियाएं पूरी हो जाती है तब आपके पासपोर्ट को डिलीवर किया जाता है। वहीं तत्काल पासपोर्ट के मामले में तीसरे दिन ही पासपोर्ट को डिस्पैच कर दिया जाता है।