December 2024 returns के लिए 11 जनवरी 2025 डेडलाइन तय की गई है लेकिन कई बिजनेसमैन को GSTR-1 returns फाइल करने में वेबसाइट पर तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में बिजनेसमैन के द्वारा मांग की गई है कि इसकी डेड लाइन को बढ़ाया जाना चाहिए।
सोशल मीडिया X पर जारी किया बयान
बताते चलें कि Goods and Services Tax Network (GSTN) portal के द्वारा सोशल मीडिया X पर यह जानकारी दी गई है कि वेबसाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है। इस मैसेज में जानकारी दी गई की दोपहर तकनीकी खराबी के कारण लोगों को परेशानी हो सकती है लेकिन दोपहर के बाद भी कोई टैक्स पेयर का यह कहना है कि टैक्स फाइल करने में उन्हें दिक्कत हो रही है।
इसके बाद फिर से एक जानकारी दी गई है कि जिसमें बताया गया की वेबसाइट 3:00 शाम तक बंद रहेगा। ऐसे में यूजर्स का यह कहना है की डेडलाइन को थोडा बढ़ा देना चाहिए ताकि उन्हें जीएसटी फाइल करने में किसी तरह की परेशानी का सामने न करना पड़े। कहा गया है कि 11 जनवरी को कई कंपनियों में छुट्टी भी होती है।
“Scheduled Downtime! We are enhancing the services on the site. The services will not be available from 10th Jan 25 12:00 AM to 10th Jan 25 03:00 PM. Kindly come back later! In case of any queries, please call us at 1800-103-4786. We appreciate your cooperation and patience.”
https://x.com/Infosys_GSTN/status/1877586002551910448?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1877586002551910448%7Ctwgr%5Ef8e94df29e6e1779ffac14b158d76d05cadf511c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-9011795453489956668.ampproject.net%2F2410292120000%2Fframe.html