Tecno अपने Phantom V2 series को 6 दिसंबर को लॉन्च करने के लिए तैयार है। Phantom V2 Flip और the Phantom V2 Fold को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। आइए इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं। Tecno Phantom V2 Fold के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 7.85-inch main display हो सकता है। 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,750 mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Tecno Phantom V2 Fold की क्या होगी कैमरा क्वालिटी?
इस स्मार्टफोन में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट हो सकता है। यह MediaTek Dimensity 9000+ processor से लैस होगा। 50MP प्राईमरी कैमरा के साथ दिया गया है। 32MP sensor का फ्रंट कैमरा हो सकता है। यह Karst Green और Rippling Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है।
वहीं Tecno Phantom V Flip 2 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.9-inch Full HD+ LTPO AMOLED primary डिस्पले हो सकता है। यह MediaTek Dimensity 8020 processor से लैस हो सकता है। 70W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,720mAh बैटरी सपोर्ट हो सकता है। कैमरे की बात करें तो 50MP प्राईमरी कैमरा हो सकता है और 32MP सेल्फी कैमरा हो सकता है।