भारत में लॉन्च हुआ यह फोन
Tecno Pova 4: अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि मार्केट में नया फोन लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत बेहद कम है। चाइनीज कंपनी Tecno ने Pova 4 को लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं कि भारत में इसकी कितनी कीमत है और इस फोन में क्या खासियत है।
क्या है Tecno Pova 4 की खासियत
Tecno Pova 4 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-inch HD+ dot-in display, Panther Game Engine 2.0, HyperEngine 2.0 lite, 128GB uMCP internal memory, 18W fast charging सपोर्ट के साथ 6,000mAh battery, इसे 10 मिनट के चार्जिंग के बाद 10 घंटे की non-stop music, playback या call का लाभ उठाया जा सकता है।
Tecno Pova 4 में 50MP dual rear camera sensor, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP front camera sensor दिया गया है।
Tecno Pova 4 की भारत में कितनी है कीमत
बताते चलें कि यह फोन भारत में लॉन्च हो गया है और इसकी कीमत ₹11,999 है। Amazon के जरिए इसे 13 दिसंबर से खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन Magma Orange, Cryolite Blue, और Uranolith Grey कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।