किफायती फोन हुआ लॉन्च 

भारत में Tecno Spark Go (2023) को लॉन्च कर दिया है। यह बेहद ही सस्ते कीमत में लॉन्च किया गया है। 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये तय की गई है यानी कि यह एक किफायती फोन है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। आइए जानते हैं कि इसके फीचर्स क्या हैं?

क्या है Tecno Spark Go (2023) के फीचर्स?

इसमें 720×1,612 पिक्सल रेजिल्यूशन के साथ 6.56 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर और 4 जीबी तक रैम का सपोर्ट मिलता है। रैम को 7 जीबी तक वर्चुअल बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी की बात करें तो 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 32 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम, 12 घंटे का गेमिंग टाइम को सपोर्ट करती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-सिम 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, ओटीजी आदि की मदद ली जा सकती है।

वहीं अगर बात कैमरे की करें तो f /1.85 लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी AI लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।