वीजा प्रक्रिया में देरी बनी जान पर

विदेश जाने वालों के लिए वीजा की अनिवार्यता को समझा जा सकता है लेकिन अधिकारियों की मानें तो समय पर सभी प्रक्रिया को पूरा कर वीजा देने की कोशिश की जाती है लेकिन कभी कभी इस प्रक्रिया में देरी भी हो जाती है। मंगलवार को सुबह 11.30 बजे कोच्चि से इसी तरह की एक घटना सामने आई जिसमें यात्री को वीजा देने में देरी हो गई।

महिला कर्मचारी की गर्दन पर कथित तौर पर चाकू से हमला

लेकिन समय पर वीजा जारी न कर पाना ट्रैवल एजेंसी की महिला कर्मचारी की जान पर बन गई। दरअसल, जब वीजा प्रक्रिया में देरी हुई तो आरोपी ने महिला कर्मचारी की गर्दन पर कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया। जब महिला ने कहा कि ट्रैवल एजेंसी के मालिक यहां नहीं है तब वह गर्दन पर ताबड़तोड़ चाकू चला दिए।

आरोपी को किया गया गिरफ्तार

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे इस बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक वह पहले से ही हमले के इरादे से आया था, काम न होने पर गुस्से से तड़प पड़ा और बिना सोचे समझे चाकू चलाने लगा। महिला को आईसीयू में भर्ती करा दिया गया है।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।