एक नजर पूरी खबर
- सऊदी में पकड़ा गया आतंकवादी सबील अहमद
- केन्द्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने किया औपचारिक ऐलान
- आतंकी जीशान अली ने दी थी सऊदी में होने की जानकारी
आतंकी संगठन अलकायदा इंडियन सब कॉर्डिनेंस (AQIS ) का आतंकी और इंग्लैंड के ग्लासगो एयरपोर्ट पर हमला करने का आरोपी सबील अहमद को सऊदी में गिरफ्तार कर लिया गया है। केन्द्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने औपचारिक तौर उसको गिरफ्तार करने के बाद अब पूछताछ में जुट गई है।
गौरतलब है कि एनआईए की टीम उसे दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित मुख्यालय में रखकर उससे विस्तार से पूछताछ कर रही है। बता दे आतंकी डॉ. सबील अहमद साल 2017 में पकड़े गए आतंकी जीशान अली का साला है। जीशान अली झारखंड मूल का रहने वाला आतंकी है जिसे साल 2017 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया था।
बता दे उसी से हुई पूछताछ के दौरान सबील अहमद और उसके आतंकी कनेक्शन के बारे में स्पेशल सेल सहित अन्य एजेंसियों को जानकारी मिली थी, जिसके बाद स्पेशल सेल की टीम अपने विदेशी सूत्रों के मार्फत नजर बनाए हुए थी लेकिन सबील अहमद के खिलाफ केन्द्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने भी एक मामला दर्ज कर रखा था इसलिए भारत के विशेष खुफिया विभाग के अधिकारियों द्वारा सउदी अरब से दिल्ली लाने के बाद सबसे पहले उसे एनआईए को सौंप दिया गया।
GulfHindi.com