Tesla Model Y: इलेक्ट्रिक व्हीकल का यूज़ धीरे धीरे अब बढ़ रहा है और लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदना पसंद कर रहे हैं। Diesel और Petrol कार के मुकाबले में।और अब ऐसी रिपोर्ट बाहर निकलकर आई है की, Elon Musk की कंपनी Tesla की Tesla Model Y पहली ऐसी इलेक्ट्रिक व्हीकल है, जो सबसे ज्यादा बिकी है।
Tesla Model Y Key Specs
Tesla कंपनी की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में आपको उसका 1.5 kWh का यूजेबल बैटरी साइज मिलता है और 410 किलोमीटर की रेंज मिलती है, एक बार फुल चार्ज करने के बाद और इस गाड़ी की एक्सीलरेशन 6.9 सेकंड में 0 से 100 km/hr है और इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की जो मैक्सिमम चार्जिंग पावर है वह 11 किलोवाट (kW) से लेकर 170 किलोवाट (kW) है।
XUV300 Facelift: रिडिजाइन फ्रंट और रियर प्रोफाइल के साथ बहुत जल्द हो सकती है लॉन्च
Price & Indian Launch
टेस्ला कंपनी की इस इलेक्ट्रिक के गाड़ी की कीमत यूनाइटेड स्टेट (US) में $56,380 यूएस डॉलर है। अगर इसे भारतीय पैसे में कन्वर्ट करें तो यह ₹46,55,296 बनता है, लेकिन यह गाड़ी अभी भारत में लॉन्च नहीं हुई है। भारत सरकार की तरफ से कंपनी को अभी कोई भी ग्रीन सिग्नल नहीं मिल रहा है। लेकिन ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि।आने वाले समय में इस कंपनी की गाड़ियां भारत में भी बेची जाएंगी।