भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं ताकि उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इन्हीं में एक योजना है Telangana Minorities Finance Corporation (TGMFC) scheme जिसके जरिए बेरोजगार महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन दिया जा रहा है।

कहां से कर सकते हैं आवेदन?
इस योजना का लाभ उठाने की इच्छुक महिलाएं आसानी से TGFMC official website से आवेदन कर सकती हैं। हालांकि इस बात का ख्याल रखना होगा कि इस योजना का लाभ कुछ शर्तों के आधार पर ही मिलेगा। जैसे कि देहात में रहने वाली महिला की पारिवारिक आय Rs 1.5 lakh से कम होनी चाहिए और शहर में रहने वाली महिला का आय Rs 2 lakh से कम होना चाहिए।
इन जरूरी कागजात को रखें अपने साथ
आवेदक के पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे कि Aadhaar details, Ration Card details, Caste Certificate, Passport size photo और tailor training certificate होना चाहिए।





