विंटर हॉलिडे में अगर कोई यात्री यात्रा की प्लानिंग कर रहा है तो उनके लिए अच्छी खबर है क्योंकि कई एयरलाइंस के द्वारा इस दौरान छूट की घोषणा की गई है। Abu Dhabi के Wizz Air एयरलाइन के द्वारा स्पेशल हॉलिडे सीजन फेयर की घोषणा की गई है। इसमें यात्रियों को फ्लाइट टिकट पर 40 फीसदी तक की छूट मिल सकती है।

Dh99 तक कम कीमत में भी मिल जाएगा Ticket
बताते चलें कि इस विंटर सेल के दौरान Dh99 तक कम कीमत में भी यात्रियों को टिकट मिल जायेगा। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति इस विंटर घूमने की प्लानिंग कर रहा है तो उसके लिए काफी अच्छी खबर है। एयरलाइन के द्वारा दिसंबर में ग्राहकों के लिए फ्लैश प्रमोशन भी लॉन्च किया जाता है जिसमें उन्हें कम कीमत में टिकट के साथ कई और सुविधाएं मिलती हैं।
वहीं flydubai Airline के द्वारा मलेशिया के Langkawi या Penang के लिए काफी कम कीमत में यात्रा टिकट दिया जा रहा है। यात्रियों को Alexandria (Dh1,070), Baku (Dh1,000), Belgrade (Dh1,660) का भुगतान करना होगा।





