Thar 5 Door: महिन्द्रा कंपनी की थार गाड़ी इंडियन कार मार्केट में बहुत ही फेमस गाड़ी है ऑफ-रोड के लिए और इस गाड़ी का 3 Door वर्जन इंडियन कार मार्केट में बेचा जाता है और रिसेंटली मारुति सुजुकी कंपनी ने अपनी फाइव-डोर मारुति सुज़ुकी Jimny को भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 3 Door थार से कम है।
Thar 5 Door 15 अगस्त को अनवील की जाएगी
अब ऐसी रिपोर्ट सामने निकलकर आ रही है कि महिन्द्रा कंपनी की Thar फाइव-डोर गाड़ी इंडिपेंडेंस डे वाले दिन, यानी की 15 अगस्त को इंडियन कार मार्केट में अनवील की जाएगी और यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में सेल पर साल 2024 में जाएगी और महिन्द्रा कंपनी की तरफ से इस गाड़ी में 2.2 लीटर का डीजल और 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन ऑफर किए जाने की उम्मीद है।
फाइव-डोर थार का प्राइस ज्यादा होने की उम्मीद है?
महिन्द्रा कंपनी की फाइव-डोर थार गाड़ी का प्राइस 3 Door थार गाड़ी से ज्यादा होने की उम्मीद है? फाइव-डोर थार गाड़ी में सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जाएगा और साथ में RWD रेयर-व्हील ड्राइव और 4WD यानी की फ़ोर-व्हील ड्राइव भी ऑफर किया जाएगा। यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में फोर्स गुरखा और मारुति सुजुकी जिम्नी को कड़ी टक्कर देगी।