बैंकों में लावारिस पड़ा है लाखों का रकम
बैंक के जिन खातों में 10 साल तक कोई दावा नहीं करता है उसे लावारिस मानलिया जाता है। सरकारी बैंकों में बिना दावे के करीब 35,000 करोड़ रुपए जमा हैं। इसमें सबसे अधिक पैसा एसबीआई के पास है जिन पर किसी भी व्यक्ति ने दावा नहीं किया है।
ऐसी स्थिति में सरकार की तरफ से एक पहल शुरू की गई है जिसकी मदद से इन लोगों को ढूंढा जाएगा और रकम लौटाने की कोशिश की जाएगी। हालांकि बैंक दावेदारों से संपर्क करने की कोशिश करते हैं लेकिन उनका कोई लाभ नहीं मिलता है।
वित्त मंत्री सीतारमण ने दिया निर्देश
ऐसी स्थिति में लाखों की संख्या में लोग है जिनके पास उन्हीं के द्वारा जमा किए गए पैसे नहीं पहुंच पाएंगे। इसलिए आरबीआई की तरफ से एक अभियान शुरू किया जा रहा है। सभी बैंक एक जून से इस अभियान की शुरुआत करेंगे।
बताते चलें कि इस अभियान को 100 डेज-100 पेज नाम दिया गया है। इसकी मदद से 100 दिनों के अंदर देश के हर जिले में शीर्ष 100 बिना दावे वाले जमाकर्ताओं को खोजकर उनके पैसे लौटाने की कोशिश की जाएगी। इससे लोगों को अपने हक का पैसा भी मिलेगा और बैंकिंग सिस्टम पर विश्वाश की बढ़ेगा।