आरबीआई के दिशा निर्देशों का पालन है जरूरी
आरबीआई के द्वारा प्रॉपर तरीके से काम ना करने वाले बैंकों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है। आरबीआई के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन जरूरी है। ग्राहकों के अधिकारों के रक्षा के लिए आरबीआई के द्वारा बनाए गए नियमों का पालन बैंकों के लिए अनिवार्य है।
तमाम तरह की चेतावनी के बावजूद भी ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिनमें बैंकों के द्वारा ग्राहकों के अधिकारों का हनन किया जाता है। ऐसी स्थिति में इस मामले की जानकारी आरबीआई को मिलते हैं तुरंत बैंक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाती है।
बैंक का लाइसेंस किया गया रद्द
बैंक के द्वारा नियमों के उल्लंघन की स्थिति में जमाने के साथ-साथ बैंकों का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाता है। एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें 25 सितंबर को आरबीआई ने The Kapol Co-operative Bank का लाईसेंस रद्द कर दिया है।
यह बताया गया है कि बैंक अपना काम अब नहीं कर पाएगा। प्रेस रिलीज में इस बात की जानकारी दी गई है कि 25 सितंबर 2023 से इस बैंक का सारा बिजनेस ठप कर दिया जाएगा।