2023 KIA Seltos: किया इंडिया कंपनी ने ऑफिशियली सेल्टोस के फेसलिफ्ट को इंडियन कार मार्केट में 21 जुलाई 2023 को लांच किया और इस गाड़ी का इंट्रोडक्टरी प्राइस 10.90 लाख रुपए से शुरू था और अब कंपनी ने यह अनाउंस किया है, कि वह सेल्टास की पूरी लाइनअप के प्राइस को 1 अक्टूबर 2023 से बढ़ा देगी।
2023 KIA Seltos: भी कीमत 10.90 लाख से शुरू होती है
अभी इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 10.90 लाख रुपए से शुरू होती है। इस गाड़ी में 1482cc से लेकर 1497cc का इंजन दिया गया है। यह गाड़ी फाइव सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है। गाड़ी में 2WD ड्राइव टाइम भी दिया गया है, गाड़ी की माइलेज 17 से 20 kmpl के बीच है।
ADAS वाला सेफ्टी फीचर भी दिया गया है
यह गाड़ी डीजल और पेट्रोल दोनों में ऑफर की जाती है, यह गाड़ी 3 ब्रॉड वेरिएंट में ऑफर की जाती है। टैक्लाइन, GT लाइन और X-लाइन, इस सेल्टोस फेसलिफ्ट में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) वाला सेफ्टी फीचर भी दिया गया है और गाड़ी के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव भी किए गए हैं।
पैनोरमिक सनरूफ भी ऑफर किया गया है
गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ भी कंपनी की तरफ से ऑफर किया गया है, इसके साथ ही गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और साथ ही में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल एसिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं और गाड़ी के इंटीरियर में 10.25 इंच की डबल डिस्प्ले दी गई है और साथ ही में डबल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसा फीचर भी दिया गया है।