The Strongest Car in India: जब भी हम नई गाड़ी खरीदने का प्लान बनाते हैं, तो फीचर के साथ-साथ बजट और सेफ्टी को भी हम देखते हैं, इस आर्टिकल में ग्लोबल एनकैप की नए प्रोटोकॉल के हिसाब से सबसे सेफेस्ट गाड़ी के बारे में बताया गया है, जो भारतीय कार बाजार की सबसे सुरक्षित सेडान कार है।
The Strongest Car in India: गाड़ी का नाम है फॉक्सवैगन वर्टस
इस गाड़ी को 5 स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग मिली है और 34 में से गाड़ी ने 29.71 पॉइंट्स को हासिल किया है, ग्लोबल एनकैप नए प्रोटोकॉल वाले क्रैश टेस्ट में और चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग में भी 5 स्टार रेटिंग मिली है, 49 में से 42 पॉइंट मिले है, इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए कंपनी की तरफ से 6 एयरबैग भी दिए गए हैं।
कीमत 11.48 लख रुपए से शुरू
इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 11.48 लख रुपए से शुरू है और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.59 लख रुपए से शुरू है, यह गाड़ी 5 सीटर सेडान गाड़ी है, गाड़ी में 18 वेरिएंट 2 इंजन ऑप्शन अवेलेबल है और इसके साथ ही गाड़ी ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है, गाड़ी की माइलेज 20 kmpl की है।