Upcoming iOS 18: कंपनी का वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2024 जून के महीने में हो सकता है। उससे पहले ही कुछ रूमर्स और लिक सामने आए हैं। जिससे इस Upcoming iOS 18 में कौन से बड़े बदलाव होंगे? उनके बारे में पता लगा हैं।
Upcoming iOS 18: होंगे ये 3 बड़े बदलाव
1. AI इंटीग्रेट किया जाएगा
इस अपकमिंग अपडेट में कंपनी का जो प्राइमरी फोकस होगा वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इंटीग्रेटेड करना होगा। कंपनी कई AI फीचर को सिरी के अंदर भी ऑफर करेगी, लार्ज लैंग्वेज मॉडल के जरिए से। दूसरी कई एप्लीकेशन में भी AI-Powered फीचर्स मिलेंगे।
2. एप्लीकेशन इम्प्रूवमेंट
हेल्थ एप्लीकेशन में इन-डेप्थ हेल्थ ट्रैकिंग और पर्सनलाइजेस इनसाइट मिलेगा और जो हम एप्लीकेशन है, उसके अंदर भी इंप्रूवमेंट की जाएगी। इसके बाद प्राइवेसी फोकस्ड फीचर में बदलाव होगा, जिसमें कंपनी नए तरीके को इंट्रोड्यूस कर सकती है।
3. रिच कम्युनिकेशन सर्विस
RCS मैसेजिंग का सपोर्ट मिल सकता है? जिसका मतलब रिच कम्युनिकेशन सर्विस है। इसकी मदद से जितने भी iPhone यूजर है, वह हाई क्वालिटी मीडिया शेयरिंग कर पाएंगे एंड्रॉयड यूजर के साथ।