ChatGPT New Features: OpenAI ने ChatGPT में नए फीचर को अनाउंस कर दिया है। इसकी मदद से जो यूजर का एक्सपीरियंस है, उसे इंप्रूव करने की कोशिश की गई है। इसे कंपनी “मेमोरी और न्यू कंट्रोल फीचर” कह रही है।
ChatGPT New Features: एनहांस करने की कोशिश की गई
इस नए फीचर से जो कन्वर्सेशन होगी वह पहले के मुकाबले एनहांस करने की कोशिश की गई है। जिसे यूजर प्रॉन्प्ट एंटर कर के इस्तेमाल करता है। नए फीचर को इनिशियली टेस्टिंग के लिए अवेलेबल कराया जाएगा फ्री और प्लस यूजर को।
मेमोरी फीचर को ऑन कैसे करें
मेमोरी फीचर को टर्न ऑन करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा। उसके बाद “पर्सनलाइजेशन” पर क्लिक करेंगे। वहां पर मेमोरी वाला बटन दिखाई देगा, जिसे आप ऑन या ऑफ कर सकते हैं।