क़तर में shrimps के सेवन को चेतावनी जारी
स्वास्थ्य मंत्रालय क़तर ने भारतीय shrimps के सेवन को चेतावनी जारी कर दी है। मंत्रालय ने कहा है कि यह सारे प्रोडक्ट खाने के लिए अनफिट हैं। इनका सेवन बिल्कुल न करें। सभी लोगों से अपील की गई है कि पिछले 3 दिनों में जिन्होंने भी भारतीय shrimp खरीदे हैं वह वापस कर दें। इसका सेवन भूलकर भी न करें।
तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी गई
बताते चलें कि shrimp microbially contaminated पाए गए हैं इसीलिए इनके सेवन पर रोक लगा दिया गया है। अगर किसी की तबियत नासाज लगे या gastro-intestinal infection महसूस हो तो तुरंत स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क करने की सलाह दी गई है।
कुवैत में भारतीय shrimp वर्ष 2017 से ही प्रतिबंधित हैं
इसी बीच कुवैत ने कहा है कि Public Authority for Food and Nutrition ने कहा है कि इस तरह के भारतीय shrimp वर्ष 2017 से ही प्रतिबंधित हैं। यानी कि वर्ष 2017 से ही इस तरह के shrimp के कुवैत में प्रवेश पर पाबंदी है। कहा गया है कि frozen Indian shrimp का टेस्ट जब लैब में किया गया था तब इसे खाने के लिए अनफिट पाया गया था।